skip to Main Content

विश्व की सबसे बड़ी लिफ्ट सिंचाई योजना कालेश्वरम (KLIP) का उद्घाटन

World's largest multi-stage lift irrigation project inaugurated in Telangana
World’s largest multi-stage lift irrigation project inaugurated in Telangana

तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने 21 जून, 2019 को तेलंगाना के जयशंकर भूपालपल्ली ज़िले के मेडिगड्डा में विश्व की सबसे बड़ी “कालेश्वरम मल्‍टी-स्‍टेज लिफ्ट सिंचाई परियोजना” (Kaleshwaram Lift Irrigation Project – KLIP) का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और आंध्र के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और उनकी पत्नी ने रीति-रिवाज के साथ इस परियोजना का उद्घाटन किया। इस दौरान पंडितों ने पूजा-अर्चना भी की।

परियोजना के मुख्य बिंदु:

  • यह दुनिया की सबसे बड़ी मल्‍टी-स्‍टेज लिफ्ट सिंचाई परियोजना है।
  • प्रोजेक्ट की लागत 80 हज़ार करोड़ रुपये है।
  • इस परियोजना के तहत गोदावरी नदी का पानी समुद्रतल से 100 मीटर लिफ्ट कर मेडिगड्डा बांध तक पहुँचाया जाएगा। जहां से पानी को 6 स्टेज तक लिफ्ट कर कोंडापोचम्मा सागर तक पहुँचाया जाएगा, जिसकी ऊँचाई 618 मीटर है।
  • तेलंगाना सरकार के मुताबिक, इस प्रोजेक्‍ट में 139 एमडब्‍ल्‍यू अधिकतम क्षमता वाले 7 पंपों का इस्तेमाल किया गया है, जो दुनिया में अभी तक कही भी नहीं हुआ।
  • इस योजना से न सिर्फ क़रीब 45 लाख एकड़ ज़मीन पर दो फसलों के लिये सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी बल्कि इसके साथ ही इस परियोजना से मिशन भागीरथ पेयजल आपूर्ति परियोजना के तहत 40 टीएमसी पानी भी मिलेगा।
  • इस परियोजना के तहत गोदावरी नदी का पानी समुद्रतल से 100 मीटर लिफ्ट कर मेडिगड्डा बांध तक पहुंचाया जाएगा।
  • इस परियोजना से जलविद्युत उत्पादन का लक्ष्य भी रखा गया है, जिसके लिये 141 टीएमसी क्षमता वाले 16 जलाशयों का निर्माण किया जाना है। मुख्यमंत्री राव ने इस प्रोजेक्ट के तहत कन्नेपल्ली में गोदावरी नदी पर पम्प हाउस का भी उद्घाटन किया।

KLIP के लाभ: प्रदेश सरकार के मुताबिक, यह परियोजना राज्य के लिए वरदान साबित होगी और इससे करीब 45 लाख एकड़ जमीन पर दो फसलों के लिए सिंचाई की व्यवस्था होगी। इसके अतिरिक्त इस योजना से मह्त्तवाकांक्षी मिशन भागीरथ पेयजल आपूर्ति परियोजना के तहत 40 टीएमसी पानी मिलेगा। इससे हैदराबाद महानगर में पीने के पानी की सप्लाई में सहायता मिलेगी साथ ही राज्य के उद्योगों को भी 16 टीएमसी पानी मिल सकेगा। सरकार के का कहना है कि कालेश्‍वरम प्रोजेक्‍ट का इस्तेमाल हाईडेल पावर जनरेशन के लिए भी किया जाएगा।

यद्यपि इस मामले में कांग्रेस द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि राज्य सरकार ने जल्दबाज़ी में कालेश्‍वरम प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर दिया है जबकि इसका कार्य 15 प्रतिशत भी पूरा नहीं हुआ है। कांग्रेस का कहना है कि इस प्रोजेक्ट की शुरुआत वाई.एस. चंद्रशेखर रेड्डी ने की थी। 38 हज़ार करोड़ रुपए की यह बी.आर. अंबेडकर चेवेल्ला योजना थी।

☞ इसे भी पढ़ें: चुम्बकीय उत्तरी ध्रुव (North Magnetic Pole): अप्रत्याशित परिवर्तन का प्रभाव

“कालेश्वरम मल्‍टी-स्‍टेज लिफ्ट सिंचाई परियोजना” (Kaleshwaram Lift Irrigation Project – KLIP):

यह एकमात्र ऐसा प्रोजेक्ट है, जो प्रतिदिन 2 टीएमसी पानी लिफ्ट कर सकता है। इसे अलगे साल 3 टीएमसी किया जाएगा। इस परियोजना में 139 Mw अधिकतम क्षमता वाले 19 पंपों का इस्तेमाल किया जाना है तथा 149 किलोमीटर लंबे दुनिया के सबसे बड़े टनल रूट का निर्माण किया जाना है। यह परियोजना भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited-BHEL) और मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की जा रही है। ग़ौरतलब है कि इस परियोजना के लिए तेलंगाना और महाराष्ट्र सरकार के बीच 8 मार्च, 2016 को समझौता हुआ था।

☞ इसे भी पढ़ें: Mumbai Indians clinch the IPL-2019 title after defeating Chennai Super Kings

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top