skip to Main Content

7 सालों में भारत में शराब की खपत 38 फीसदी बढ़ी: रिपोर्ट

भारत में वर्ष 2010 से 2017 के बीच शराब की खपत में वार्षिक 38 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है। यह दावा 08 मई, 2019 को ‘द लांसेट’ जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट में 1990-2017 के बीच 189 देशों में शराब के उपभोग का अध्ययन किया गया है।

मुख्य बिंदु:

  • जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 1990 के बाद से विश्व स्तर पर शराब के उपभोग की कुल मात्रा में 70 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है।
  • रिपोर्ट के मुताबिक़, साल 2010 और 2017 के बीच, भारत में शराब की खपत 38 फीसदी तक बढ़ी और भारत में यह मात्रा प्रति वर्ष 4.3 से 5.9 लीटर प्रति वयस्क (व्यक्ति) रही है।
  • 2010 और 2017 की अवधि के बीच अमेरिका में शराब की खपत (9.3 से 9.8 लीटर) जबकि चीन में (7.1 से 7.4 लीटर) के साथ थोड़ी वृद्धि दर्ज की गई।
  • विश्वभर में शराब की खपत 1990 में 2099.9 करोड़ लीटर से बढ़कर साल 2017 में 3567.6 करोड़ लीटर हो गई।
  • अध्ययन में कहा गया है कि वर्ष 2030 तक शराब पीने वालों की अनुमानित संख्या बताती है कि शराब के इस्तेमाल के ख़िलाफ़ लक्ष्य हासिल करने के लिए विश्व सही दिशा में नहीं बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top