skip to Main Content

सुप्रसिद्ध गायक मोहम्मद अज़ीज़ का 64 वर्ष की आयु में निधन

80 और 90 के दशक के बॉलीवुड के जाने-माने गायक मोहम्मद अज़ीज़ का हृदयगति रुकने से 27 नवंबर, 2018 को मुंबई के नानावती अस्पताल में निधन हो गया। ये 64 वर्ष के थे। बॉलीवुड ही नहीं बंगाली और उड़िया भाषाओँ में भी इन्होंने कई हिट गाने गाए और अपनी मधुर आवाज़ से लोगों को मंत्रमुग्ध करते रहे।

मोहम्मद अज़ीज़ उनका जन्म 2 जुलाई, 1954 को पश्चिम बंगाल के अशोक नगर में हुआ था। मोहम्मद रफी की गायकी के फैन मोहम्मद अज़ीज़ गायकी के शुरुआती दिनों में कोलकाता के ग़ालिब रेस्त्रां में गाया करते थे। वर्ष 1982 में इन्होंने मुंबई का रुख़ किया।

“माई नेम इज़ लखन (1988) जैसे कई सुपरहिट गानों से श्रोताओं के दिलों में जगह बनाने वाले अज़ीज़ को 1982 में मुंबई आने पर अनु मलिक द्वारा ‘मर्द’ फ़िल्म का टाइटल सॉन्ग मर्द तांगेवाला गाने का मौक़ा मिला। इसी गाने से इन्हें बड़ी पहचान मिली।

मैं से मीना से न साकी से..” (1987); “मितवा भूल न जाना..” (1988); “ऐसी अपनी जोड़ी ऐसा अपना प्यार…” (1988) आदि इनके कुछ और प्रसिद्ध गीत हैं। इसके आलावा इन्होंने बंजारन, आदमी खिलौना है, लव 86, पापी देवता, ज़ुल्म को जला दूंगा, पत्थर के इंसान, बीवी हो तो ऐसी, बरसात की रात जैसी कई हिट फिल्मों में भी गाने गाए।

उड़िया भाषा में भगवान जगन्नाथ के लिए गाये गए इनके भजन काफी लोकप्रिय हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top