स्पेसएक्स कंपनी ने किया दुनिया के सबसे शक्तिशाली रॉकेट फॉल्कन हैवी का सफल प्रक्षेपण
अमेरिका की निजी अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी कंपनी स्पेसएक्स ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली रॉकेट फॉल्कन हैवी से अपना पहला सफल वाणिज्यिक प्रक्षेपण किया। इस रॉकेट को 11 अप्रैल, 2019 को फ्लोरिडा स्थित केप केनवरल से प्रक्षेपित किया गया। कंपनी के मुताबिक़, रॉकेट का थ्रस्ट 51 लाख पौंड था जो कि दर्जनों जेट विमानों के मुकाबले कहीं अधिक है।
मुख्य बिंदु:
- अंतरिक्ष इतिहास में यह पहली बार है जब स्पेस एक्स ने तीनों चरणों (कोर स्टेज, पृथ्वी पर वापस आना और इसका दोबारा उपयोग करना) में सफलता हासिल की है।
- इस सैटेलाइट को पृथ्वी से 36 हज़ार किमी दूर लॉन्च कर वापस धरती पर लौट आया दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट फॉल्कन।
- केप केनवरल से लॉन्च किया गया यह रॉकेट अपने साथ सऊदी अरब का 6 टन वज़नी सैटेलाइट अरबसैट 6-ए भी लेकर गया।
- प्रक्षेपण के कुछ मिनट बाद ही रॉकेट के तीनों बूस्टर अलग हो गए और इनमें से दो लॉन्चिंग पैड पर सुरक्षित वापस लौट आए जबकि तीसरा योजनानुसार समुद्र में गिरा।
- विशेषज्ञों का मानना है कि स्पेस फ्लाइट की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण क़दम है।
विदित हो कि फाल्कन ने एक साल पहले कंपनी के संस्थापक एलेन मस्क के उपग्रह टेस्ला रोडस्टर को बतौर परीक्षण कक्षा में स्थापित किया था।