skip to Main Content

चीन में शुरू हुई अनोखी सेवा; बहस के लिए लोग कर सकेंगे पेशेवर बुक

किसी से बहस के समय हाज़िर-जवाबी की कला से महरूम लोगों की परेशानी को समझते हुए दुनिया के सबसे बड़े ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म ताओबाओ ने ऐसी सेवा शुरू की है, जिसके तहत चीन में कोई भी शख्स अपने लिए पेशेवर बहस करने वाला किराए पर ले सकेगा। यह सेवा ऑनलाइन, मोबाइल और एसएमएस पर होने वाली बहस के लिए मिलेगी।

ग़ौरतलब है कि यह सेवा चर्चा में इसलिए है क्योंकि ताओबाओ वेबसाइट का स्वामित्व चीनी ईकॉमर्स दिग्गज अलीबाबा के पास है।

‘ताओबाओ’ पर रजिस्टर कर ली जा सकेगी सेवा: 
इस अनोखी सेवा को पाने के लिए यूज़र को ताओबाओ प्लेटफॉर्म पर स्वयं को रजिस्टर करना होगा। स्क्रीनिंग के दौरान पूछा जाएगा कि यूज़र क्यों और किस बारे में बहस करना चाहता है? साथ ही उसे यह भी बताना होगा कि बहस कितनी देर चलेगी।

एक कॉल, मैसेज से लेकर दिनभर के लिए उपलब्ध होगी सेवा:
यूज़र को विभिन्न प्रकार की बहस की बुकिंग के लिए 200 से लेकर क़रीब 1000 रुपए तक चुकाने होंगे। जैसे बहस के एक कॉल या मैसेज के लिए यूज़र को 205 रुपए देने होंगे। जबकि दिनभर की कॉल के लिए 411 रुपए फीस रखी गई है। 24/7 सुविधा चाहने वालों को 1027 रुपए अदा करने होंगे। जैसे ही दोनों पार्टी सहमत होती हैं तो उन्हें वीचैट या क्यूक्यू पेमेंट ऐप के ज़रिए फीस का भुगतान करना होगा।

कितनी कारगर होगी यह सेवा?
हालांकि इस सेवा को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं, कि यह सेवा कितनी कारगर सिद्ध होगी? क्या बहस करने वाला यदि विफल रहता है तो पैसे वापस मिलेंगे? स्थानीय वकीलों के मुताबिक, इस सेवा पर कानून का कोई नियंत्रण नहीं है। इसे लेकर होने वाले विवादों का निपटारा कैसे होगा यह स्पष्ट नहीं किया गया है साथ ही सेवा इस्तेमाल करने वालों की आयु सीमा भी तय नहीं है। वकीलों का कहना है कि यूज़र यदि बहस करने वाले के खिलाफ कोर्ट में जाता है तो कंपनी दोषी होगी या बहस करने वाला, यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है।

इस मामले में कंपनी का तर्क है कि लोग यदि ये सेवा चाहते हैं तो हम देंगे। कंपनी के मुताबिक़, अगर कोई हाज़िर-जवाब नहीं हैं तो किसी से बहस करना मुश्किल साबित हो सकता है। ऐसे मौकों पर कई लोग असहाय महसूस करते हैं। अतः उन्हें ध्यान में रखकर ही यह सेवा शुरू की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top