skip to Main Content

प्रधानमंत्री ने किया Fit India Movement शुरू

PM launched the Fit India Movement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 अगस्त, 2019 को राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में फिट इंडिया अभियान (Fit India Movement) की शुरूआत की। इस अवसर पर खेल मंत्री किरेन रिजीजू तथा इस वर्ष के राष्ट्रीय खेल पुरस्कार विजेता भी मौजूद रहे।

सरकार इस अभियान को स्वच्छता अभियान की तर्ज़ पर आगे बढ़ाएगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे फिटनेस को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।

☞ इसे भी पढ़ें: पवन कपूर UAE में भारत के अगले राजदूत बने

Fit India Movement के मुख्य बिंदु

  • प्रधानमंत्री मोदी इस मूवमेंट का शुभारंभ दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम से किया ।
  • इसका अभियान का मुख्य उदेश्य देश में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है ।
  • मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर इस जन अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही अपने प्रयासों से विश्व मंच पर तिरंगा फहराने वाले देश के युवा खिलाड़ियों को बधाई भी दी।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि इन खिलाड़ियों के पदक न केवल उनके कठोर परिश्रम का परिणाम हैं बल्कि नए भारत के जोश और नए विश्वास की झलक है।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में टेक्नोलॉजी पर अत्यधिक निर्भरता के कारण लोगों की शारीरिक सक्रियता में काफी कमी आ गयी है और काफी लोग अपनी फिटनेस के प्रति उदासीन हैं।
  • प्रधानमंत्री ने स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ परिवार और स्वस्थ समाज को नए भारत को श्रेष्ठ बनाने का रास्ता बताया।
  • उन्होंने राष्ट्रीय खेल दिवस पर शुरू किये गए इस फिट इंडिया अभियान को मज़बूत बनाने की प्रतिज्ञा का आह्वान भी किया।
  • गौरतलब है कि चीन, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, अमेरिका और जर्मनी जैसे देशों में भी इस तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।

4 साल तक चलेगा यह अभियान

लगभग चार साल तक चलने वाले इस अभियान के तहत प्रतिवर्ष फिटनेस को लेकर अलग-अलग विषयों पर अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत पहले वर्ष शारीरिक फिटनेस, दूसरे वर्ष खाने की आदतें, तीसरे वर्ष पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली तथा चौथे वर्ष रोगों से दूर रहने के तरीकों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।

मेजर ध्यानचंद और National Sports Day

ग़ौरतलब है कि 29 अगस्त को देशभर में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन देश के महान हॉकी खिलाड़ी और अपने खेल और तकनीक से दुनिया का दिल जीतने वाले भारत के खेल प्रतिमान मेजर ध्यानचंद की जयंती है। उनके सम्मान में ही 29 अगस्त को प्रतिवर्ष भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। मेजर ध्यानचंद ने भारत को ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक दिलाया था। जिसकी वजह से भारत की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान बनी।

☞ इसे भी पढ़ें: Mars Solar Conjunction

☞ इसे भी पढ़ें: 4 New Products get GI Tag

TAGS:खेल/खिलाड़ीदिवस/सप्ताह/वर्ष |चर्चा में करेंट अफेयर्स-2019व्यक्ति/स्थलकौन-क्या-2019  | ज्वलंत मुद्दे |  शब्द संक्षेप (Acronym) |

This Post Has One Comment
  1. इस site पर प्रकाशित Content यदि आपको अच्छा लगा तो कृपया Comment Box में अपने विचार ज़रूर लिखें और यदि इनसे संबंधित आपके पास कोई भी सुझाव हैं तो कृपया उन्हें भी अवश्य लिखें। आपके सुझाव हमें और बेहतर बनने में सहायता करेंगे।

    – धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top