Mars Solar Conjunction के चलते मंगल ग्रह से टूटा संपर्क
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने हाल ही में यह घोषणा की कि आने वाले कुछ सप्ताह के लिये नासा के वैज्ञानिकों का मार्स सोलर कंजंक्शन नामक घटना के कारण मंगल ग्रह पर मौजूद अंतरिक्ष यानों से संपर्क रुक जाएगा।
☞ इसे भी पढ़ें: 4 नये उत्पादों को मिला जीआई टैग (GI Tag)
मुख्य बिंदु
- नासा ने बताया कि संचार में होने वाली यह रुकावट मार्स सोलर कंजंक्शन (Mars Solar Conjunction) नाम की घटना के कारण हो रही है।
- अंतरिक्ष यान में लगे कुछ उपकरण, ख़ासकर कैमरा जो बड़ी मात्रा में डेटा उत्पन्न करता है, को निश्चित अवधि के लिये निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
- इसके साथ ही मंगल की सतह पर मौजूद शोध करने वाला रोबोट भी कार्य करना बंद कर देगा।
- अतः इस घटना के चलते कहा जा सकता है कि वर्तमान में मंगल ग्रह पर कार्यान्वित सभी परियोजनाएं रुक जाएंगी। ग़ौरतलब है कि सूर्य अपने कोरोना (Corona) से गर्म आयनित गैस (Ionized Gas) अंतरिक्ष के वातावरण में निष्कासित करता है।
क्या है मार्स सोलर कंजंक्शन (Mars Solar Conjunction)?
- दरअसल, इस अंतरिक्षीय घटना में पृथ्वी और मंगल ग्रह सूर्य के विपरीत दिशा में होते हैं और सूर्य दोनों ग्रहों के बीच में आ जाता है।
- मार्स सोलर कंजंक्शन प्रति 2 वर्षों में एक बार होने वाली घटना है।
- वैज्ञानिकों के मुताबिक़, इस वर्ष यह घटना अनुमानतः 28 अगस्त, 2019 से 7 सितंबर, 2019 के मध्य घटित होगी।
☞ इसे भी पढ़ें: शौर्य पुरस्कार एवं अन्य अलंकरण
प्रभाव
- इस घटना के दौरान सूर्य द्वारा निष्काषित यह गैस अंतरिक्षयानों के बीच संचार में बाधा उत्पन्न कर सकती है तथा वैज्ञानिकों द्वारा भेजे जाने वाले रेडियो संकेतों में हस्तक्षेप कर सकती है।
- यदि ऐसा होता है तो मंगल पर मौजूद यानों द्वारा भेजी जाने वाली सूचनाओं के स्वरूप में परिवर्तन आ सकता है जिसका अंतरिक्ष संबंधी शोधों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
- इन्हीं प्रभावों से बचने के उपायस्वरूप इस घटना के दौरान पृथ्वी और मंगल के बीच संचार को रोक दिया जाता है।
☞ इसे भी पढ़ें: Ex-finance minister Arun Jaitley passes away at 66
TAGS:अंतरिक्ष | विज्ञान एवं तकनीक | पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी | संपादकीय | UPPSC Exam Calendar for 2019-2020 | ज्वलंत मुद्दे | बजटीय योजनाएं 2019-20 |
इस site पर प्रकाशित Content यदि आपको अच्छा लगा तो कृपया Comment Box में अपने विचार ज़रूर लिखें और यदि इनसे संबंधित आपके पास कोई भी सुझाव हैं तो कृपया उन्हें भी अवश्य लिखें। आपके सुझाव हमें और बेहतर बनने में सहायता करेंगे।
– धन्यवाद