ट्रेन चार्ट और ख़ाली सीटों की जानकारी के लिए रेलवे ने शुरू की नई सेवा
रेल तथा कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने 27 फरवरी, 2019 को ट्रेन चार्ट और ख़ाली बर्थों की जानकारी के लिए नई सुविधा को लांच किया। रेलवे ने बुकिंग के दौरान सीटें देखने के लिए ऑनलाइन चार्ट की शुरुआत की है।
इसके तहत यात्री आरक्षण चार्ट के आधार पर ट्रेन में उपलब्ध ख़ाली बर्थों की जानकारी आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट (www.irctc.co.in) पर उपलब्ध होगी। इससे यात्रियों को चार्ट तैयार होने के बाद ख़ाली बर्थों की जानकारी मिलेगी। इससे अब यात्री टिकट बुक करते समय सीटों के बारे में पहले से जानकारी हासिल कर सकेंगे। रेलमंत्री के अनुसार यह प्रणाली अब सभी ट्रेनों में उपलब्ध होगी।
ख़ाली बर्थ की जानकारी का उपयोग यात्री ऑनलाइन या टीटीई से टिकट बुकिंग के लिए कर सकते है यह सुविधा वेबसाइट और मोबाइल दोनों पर उपलब्ध है। इस सुविधा से पैसेंजर ऑनलाइन यह जान सकेंगे कि स्लिपर या एसी कोच में कौन सी सीट ख़ाली है अथवा कौन-कौन सी सीटें आंशिक रूप से खाली हैं।
यह प्रणाली भारतीय रेलवे की आरक्षित ट्रेनों में प्रयुक्त 9 श्रेणी के कोच लेआउट को प्रदर्शित करती है और इसमें 120 से अधिक विभिन्न कोच लेआउट को शामिल किया गया है। यह किसी एयरलाइन में टिकट बुक करने की तरह ही है। इस नई सुविधा में रेलवे के आरक्षण चार्ट में ख़ाली सीटों को ग्राफिक्स के ज़रिये से अलग-अलग रंगों में दिखाया जाएगा।