skip to Main Content

विक्रम किर्लोस्कर ने भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष का पदभार संभाला

किर्लोस्कर सिस्टम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विक्रम किर्लोस्कर ने 6 अप्रैल, 2019 को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के नए अध्यक्ष के रूप में 2019-20 के लिए कार्यभार संभाल लिया। विक्रम ने संगठन के अध्यक्ष एवं भारती इंटरप्राइसेज़ के उपाध्यक्ष राकेश भारती मित्तल का स्थान लिया है। जबकि टाटा स्टील के सीईओ और प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन को साल 2019-20 के लिए सीआईआई का उपाध्यक्ष चुना गया है। कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक उदय कोटक संगठन के अगले अध्यक्ष मनोनीत किये गये हैं।

विक्रम किर्लोस्कर के बारे में:

  • विक्रम किर्लोस्कर भारतीय उद्योग परिसंघ के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य हैं।
  • किर्लोस्कर यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष तथा किर्लोस्कर सिस्टम्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हैं।
  • कर्नाटक में उद्योग के विस्तार और विकास में उनके प्रयासों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा विक्रम को सुवर्णा कर्नाटक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
  • इन्हें ऑटोमोबाइल और ऑटो पार्ट्स बनाने के कारोबार में 24 वर्षों का अनुभव है।

विदित हो कि देश का प्रमुख उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) भारतीय कारोबारियों का एक संघ है। इसकी स्थापना वर्ष 1985 में हुई थी। यह देश में उद्योगों के विकास के लिए अनुकूल माहौल बनाने हेतु कार्यरत है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top