skip to Main Content

अभिनेत्री मयूरी कांगो गूगल इंडिया में इंडस्ट्री हेड बनीं

सन 1996 में आई महेश भट्ट की फिल्म ‘पापा कहते हैं’ से लोकप्रिय हुई अभिनेत्री मयूरी कांगो लम्बे अरसे के बाद एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। इस बार उनकी चर्चा फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि ग्लोबल टेक कंपनी गूगल में बड़े पद पर नियुक्ति को लेकर है। मयूरी हाल ही में गूगल इंडिया में एजेंसी बिज़नेस की इंडस्ट्री हेड बनाई गई हैं। गूगल ज्वाइन करने से पहले मयूरी परफॉर्मिक्स रिजल्ट्रिक्स में एमडी, डिजिटास में एसोसिएट डायरेक्टर और जेनिथ में चीफ डिजिटल ऑफिसर के पद पर काम कर चुकी हैं।

कुछ साल के फ़िल्मी कॅरिअर के बाद मयूरी ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी। इसके बाद मयूरी डिजिटल एडवर्टाइजिंग से जुड़ गईं।

साल 2003 में एनआरआई आदित्य ढिल्लन से शादी करने के बाद मयूरी ने फिल्मों से दूरी बना ली। उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के जिकलिन बिज़नेस स्कूल से मार्केटिंग एंड फाइनेंस में एमबीए किया। इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क में ही 360आई नाम की डिजिटल एजेंसी में एसोसिएट मीडिया मैनेजर के तौर पर काम किया। अमेरिका में मयूरी ने 2004 से 2012 तक काम किया। लेकिन बेटे के जन्म के बाद वे फिर भारत लौट आईं।

ग़ौरतलब है कि राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली फिल्म ‘नसीम’ से मयूरी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने पापा कहते हैं, बेताबी, होगी प्यार की जीत, बादल और पापा द ग्रेट जैसी फिल्मों में काम किया। इसके आलावा उन्होंने कहीं किसी रोज़, किटी पार्टी, कुसुम, क्या हादसा-क्या हकीकत जैसे टीवी सीरियलों में भी काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top