इज़रायल के आम चुनावों में बेंजामिन नेतन्याहू की पार्टी को मिली जीत
इज़राइल में 9 अप्रैल, 2019 को हुए आम चुनावों में मौजूदा प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पार्टी ने वाम दलों के गठबंधन को हराते हुए जीत दर्ज की है। बेंजामिन नेतन्याहू ने लगातार पांचवीं बार चुनाव जीता है। इसके साथ ही बेंजामिन नेतन्याहू इज़रायल के प्रधानमंत्री पद पर सबसे लंबे समय तक रहने वाले व्यक्ति होंगे। इस चुनाव में बेंजामिन नेतन्याहू को सेवानिवृत्त जनरल बेनी गैंट्ज से कड़ी टक्कर मिल रही थी। गैंट्ज ब्ल्यू ऐंड वाइट गठबंधन के प्रमुख थे।
मुख्य बिंदु:
- नेतन्याहू ने साल 1990 में पहली बार चुनाव जीता था। जिसके बाद वे तीन साल प्रधानमंत्री रहे। इसके बाद वे साल 2009 में फिर से जीते और तबसे लगातार इस पद पर बने हुए हैं।
- इस चुनाव में कुल 120 सीटों के लिए 14 प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। इज़राइल की कुल आबादी लगभग 80 लाख है जिनमें से 63 लाख मतदाता हैं।
- बेंजामिन नेतन्याहू की दक्षिणपंथी पार्टी लिकुड और पारंपरिक राजनीतिक सहयोगियों को संसद में 55 के मुकाबले 65 सीटों से बहुमत मिला है।
- नेतन्याहू की शानदार जीत पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बधाई दी। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी नेतन्याहू को प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी।
विदित हो कि प्रधानमंत्री मोदी वर्ष 2017 में इज़रायल जाने वाले पहले प्रधानमंत्री थे। भारत ने अब तक इज़राइल के लगभग 8 सैनिक उपग्रहों को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के माध्यम से प्रक्षेपित किया है।