चीन बना रहा है समुद्र के ऊपर और पानी में सुरंग में अनोखा टू-वे ब्रिज
दक्षिणी चीन के ग्वांगडोंग प्रान्त में अपनी तरह का विश्व का अनोखा पुल बना रहा है। यह समुद्र के ऊपर और पानी में सुरंग सुरंग के भीतर बन रहा 6.8 किलोमीटर लम्बा एक टू-वे ब्रिज है। इसकी चौड़ाई 46 मीटर है। यह अपनी तरह का सबसे बड़ा पुल है।
इस ब्रिज की ख़ासियत यह है की इस ब्रिज का 5.4 किलोमीटर हिस्सा लिंगडिंग सामुग्र के ऊपर होगा जबकि 1.2 किमी हिस्सा पानी के भीतर सुरंग से होकर निकलेगा। यह दो तरफ़ा आठ लेन का होगा। पुल की उम्र 100 साल से ज़्यादा की होगी।
निर्माण पर 6.69 बिलियन डॉलर का आयेगा ख़र्च:
स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस पुल के निर्माण पर 6.69 बिलियन डॉलर (क़रीब 45 हज़ार 766 करोड़ रुपए) की लागत आएगी। इंजीनियरों के मुताबिक़, 1.2 किलोमीटर लंबी इस सुरंग के लिए 32 ट्यूब बनाये जायेंगे। प्रत्येक ट्यूब 165 मीटर लंबी होगी और हर ट्यूब में दस हज़ार टन लोहे का इस्तेमाल किया जायेगा।
दो घंटे की दूरी 30 मिनट में होगी तय:
आधुनिक तकनीक से बना यह पुल 24 किमी क्षेत्र के पूर्वी और पश्चिमी शहरों को जोड़ेगा। इस ब्रिज से वहां 100 किमी प्रतिघंटा की रफ़्तार से गुज़रेंगे। इससे शेन्जेन और झोंगशांग शहरों के बीच की दूरी 30 मिनट में तय की जा सकेगी। अभी तक यहाँ पहुँचने में लगभग दो घंटे का समय लगता था। इससे यातायात अवरोध में भी कमी आएगी।