प्रसिद्ध हास्य कवि प्रदीप चौबे का 70 वर्ष की आयु में निधन
प्रसिद्ध हास्य कवि प्रदीप चौबे का 11 अप्रैल, 2019 को ग्वालियर में हृदयाघात से निधन हो गया। 70 वर्षीय प्रदीप गॉल ब्लैडर के कैंसर से भी पीड़ित थे। उन के निधन के बाद साहित्य जगत की तमाम हस्तियों ने उन्हें अपने-अपने तरीके से याद किया।
अपनी रचनाएं पढ़ने के निराले अंदाज़ के लिए जाने जाने वाले कवि प्रदीप अपनी हास्य रचनाओं के ज़रिये लोगों को गुदगुदाते तो थे ही, साथ ही वे व्यवस्था पर भी गंभीर चोट करते थे।
मुख्य बिंदु:
- इनका जन्म 26 अगस्त, 1949 को हुआ था।
- व्यंग्यकार, कवि और गीतकार प्रदीप चौबे अपनी कविताओं में कॉमेडी के साथ-साथ तीखे व्यंग्य के लिए पहचाने जाते थे।
- कवि प्रदीप की अधिकतर हास्य कविताओं में रूढ़िवादी मानसिकता पर गहरी चोट होती थी।
- कई कविताओं के साथ उन्होंने ग़ज़लें भी लिखी थीं।
- प्रदीप चौबे को काका हाथरसी पुरस्कार समेत कई अन्य सम्मानों से नवाज़ा गया था।
- कवि प्रदीप दिवंगत हास्य कवि शैल चतुर्वेदी के भाई थे।