skip to Main Content

ऑल इन्डिया रेडियो (AIR) का राष्ट्रीय चैनेल हुआ बंद

प्रसार भारती द्वारा हाल ही में ऑल इन्डिया रेडियो (AIR) का राष्ट्रीय चैनल को तत्काल प्रभाव से बंद करने की घोषणा की गयी है। ऑल इन्डिया रेडियो के राष्ट्रीय चैनल के अलावा पांच शहरों में क्षेत्रीय प्रशिक्षण अकादमी को भी तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया गया है। प्रसार भारती द्वारा यह निर्णय ख़र्चों में कटौती करने और सेवाओं को और बेहतर तथा तर्कसंगत बनाने के मद्देनज़र लिया गया है।

राष्ट्रीय चैनल के अतिरिक्त जिन पांच शहरों में रीजनल ट्रेनिंग अकादमी (आरएबीएम) को बंद किया जा रहा है उनमें अहमदाबाद, हैदराबाद, लखनऊ, शिलौंग और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं।

राष्ट्रीय चैनल से सम्बंधित मुख्य तथ्य:

  • यह राष्ट्रीय चैनल लगभग 32 वर्षों तक सेवा में रहा।
  • सांय 6 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रसारित होने वाला यह चैनल वर्ष 1987 में शुरू किया गया था।
  • रात्रि में प्रसारित होने वाले इस चैनल का उद्देश्य किसानों, फैक्ट्री मज़दूरों, ड्राइवरों, सैनिकों एवं छात्रों आदि जैसे श्रोताओं की रुचियों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम प्रसारित करना था।
  • इस चैनल में हिंदी, उर्दू और अंग्रेज़ी भाषाओँ में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रसारित किये जाते थे।
  • इस पर मुशायरे के अलावा शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम सर्वाधिक लोकप्रिय रहे।
  • देशभर में इस चैनल की पहुँच 76 फ़ीसदी आबादी और 64 फ़ीसदी क्षेत्रों तक थी।
  • राष्ट्रीय मुद्दों से लोगों को परिचित कराने में इस चैनल ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भारत में रेडियो की शुरुआत:

भारत में रेडियो प्रसारण का पपहला प्रोग्राम वर्ष 1923 में रेडियो क्लब ऑफ़ बॉम्बे द्वारा किया गया था। वर्ष 1936 में इसका नाम बदलकर “ऑल इंडिया रेडियो” (AIR) कर दिया गया। वर्तमान में इसके देशभर में 200 से अधिक केंद्र हैं। ग़ौरतलब है कि ऑल इंडिया रेडियो अपने प्राथमिक चैनेल के साथ विज्ञापन प्रसारण सेवा विविध भारती, एफ़एम चैनेल और विदेश प्रसारण चैनलों का भी संचालन करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top