गगनजीत भुल्लर ‘आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट एज ए प्लेयर’ अवॉर्ड से सम्मानित
इंडिया गोल्फ एंड टर्फ एक्सपो (आईजीटीआई) के 8वें संस्करण का आयोजन 26 अप्रैल, 2019 को नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में किया गया। इसमें भारत के प्रसिद्ध गोल्फर और अर्जुन पुरस्कार विजेता गगनजीत भुल्लर को दिल्ली गोल्फ क्लब स्थित इंडिया गोल्फ इंडस्ट्री एसोसिएशन (जीआईए) के चौथे पुरस्कार सत्र में एक खिलाड़ी के तौर पर ‘आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट एज ए प्लेयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
भुल्लर ने कहा कि भारत में गोल्फ इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करने वाले महत्वपूर्ण लोगों के बीच इस पुरस्कार को जीतना एक शानदार एहसास है। भारत में इस खेल को मज़बूत करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।
मुख्य बिंदु:
- जीआईए पुरस्कार का आयोजन दो दिवसीय इंडियन गोल्फ एंड टर्फ एक्सपो के आठवें संस्करण के साथ किया गया।
- आईजीटीआई के इस संस्करण का आयोजन भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से किया गया है।
- गोल्फ कोचिंग में योगदान के लिए विजय दिवेचा और नोनीता लाल कुरैशी को भी सम्मानित किया गया। दिवेचा स्टार गोल्फरों अनिर्बान लाहिड़ी, चिकारंगप्पा और उदयन माने को प्रशिक्षण दे चुके हैं जबकि पूर्व अर्जुन अवार्डी कुरैशी भारत की ओर से एक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं।
- एशिया के इस सबसे बड़े दो दिवसीय एक्सपो में कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय गोल्फ़ क्लबों ने हिस्सा लिया।
इसे भी पढ़ें: एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2019 में भारत चौथे स्थान पर रहा
गगनजीत भुल्लर:
गगनजीत भुल्लर एशियन टूर में नौ करियर ख़िताब जीतने वाले सबसे युवा गोल्फर हैं। इन्होंने 2018 में फिजी इंटरनेशनल और एक यूरोपियन टूर ख़िताब भी जीता था। नटाडोला बे में फिजी इंटरनेशल खिताब उनका यूरोपीय टूर पर पहला ख़िताब था। ये ऑस्ट्रेलिया टूर पर जीत दर्ज करने वाले पहले भारतीय भी हैं। भुल्लर 2006 के एशियाई गेम्स में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे थे।
इसे भी पढ़ें: विनेश फोगाट-बजरंग पुनिया को खेल रत्न देने की सिफारिश