गूगल के पिक्सल 3a और 3a XL फ़ोन की प्री-बुकिंग हुई शुरू
गूगल ने हाल ही में हुई अपनी वार्षिक डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस के दौरान पिक्सल सीरीज़ के दो स्मार्टफोन पिक्सल 3a और पिक्सल 3a XL लॉन्च किये हैं। ये दोनों पिक्सल 3 और पिक्सल 3 XL के अपडेट वर्जन हैं।
भारत में इनकी बिक्री 15 मई से शुरू होगी। इसके लिए फ्लिपकार्ट पर इनकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। गूगल की पिक्सल सीरीज़ के 3a की क़ीमत 39,999 रुपए और पिक्सल 3a XL की क़ीमत 44,499 रुपए है।
लॉन्चिंग ऑफर:
इन दोनों फोन की प्री-बुकिंग फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है। लॉन्चिंग ऑफर में कस्टमर को कुछ ऑफर्स भी दिए गए हैं। प्री-बुकिंग करने पर यूज़र्स को नो कोस्ट ईएमआई का विकल्प भी मिलेगा। इसके अलावा एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर ग्राहक को 5 फ़ीसदी का ऑफ दिया जाएगा। फोन की पहली सेल 15 मई को होगी।
पिक्सल 3a और 3a XL की ख़ासियत:
- कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन का हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसा रखा है, लेकिन डिस्प्ले साइज़ और कुछ फीचर्स में अंतर है।
- दोनों स्मार्टफोन को कंपनी ने सिर्फ एक वैरिएंट में किया लॉन्च किया है।
- प्रोसेसर, रैम, मेमोरी, कैमरा और कनेक्टिविटी भी दोनों फ़ोन में एक जैसी रखी गई है।
- ये दोनों पिक्सल 3 और पिक्सल 3 XL के अपडेट वर्जन हैं।
- ये 4GB रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी के साथ उपलब्ध हैं।
- इन फ़ोन्स में हमेशा ऑन रहने वाला डिस्प्ले है। स्क्रीन को टूटने और स्क्रैच से बचाने के लिए ड्रैगन ट्राइल ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है।
गूगल पिक्सल 3a और पिक्सल 3a XL के Key Specifications & Features:
- गूगल पिक्सल 3a की बैटरी 3000mAh है जबकि पिक्सल 3a XL में 3700mAh की बैटरी दी गई है। दोनों 18 वॉट के फार्स्ट चार्जर के साथ आएंगे।
- कंपनी ने दावा किया है कि महज़ 15 मिनट की चार्जिंग पर इनकी बैटरी 7 घंटे तक चलेगी जबकि फुल चार्जिंग के बाद इन्हें 30 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
- गूगल पिक्सल 3a में 5.6-इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले स्क्रीन (Display Screen) है। पिक्सल 3a XL में 6-इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले स्क्रीन है, और इसका GPU एड्रेनो 615 है।
- पिक्सल 3a और पिक्सल 3a XL में प्रोसेसर और रैम (Processor & RAM) एक जैसा है। और इन्हें सिर्फ सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 ऑक्टा-कोर 0 GHz प्रोससर है। ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9.0 पाई है।
- गूगल के इन दोनों फोन में 12.2 मेगापिक्सल डुअल-पिक्सल सोनी IMX363 सेंसर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
- 4G VOLTE, 4G, 3G, 2G नेटवर्क सपोर्ट के साथ इंटरनल कनेक्टिविटी Wi-Fi, EDGE सपोर्ट दिया है।
इसे भी पढ़ें: Hindi Current Affairs 2019

