जापानी मिशन हायाबुसा-2
जापान की स्पेस एजेंसी “जापान एरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी” (Japan Aerospace Exploration Agency – JAXA) के अन्तरिक्ष मिशन हायाबुसा-2 ने हाल ही में रायगु नामक एस्टरॉयड (क्षुद्रग्रह) पर सफलतापूर्वक विस्फोटक गिराया। यह विस्फोटक एस्टरॉयड पर क्रेटर का निर्माण करने के उद्देश्य से गिराया गया है साथ ही मलबे को एकत्रित करके पृथ्वी के निर्माण के रहस्यों का पता लगाना भी इसका अहम् उद्देश्य है।
वैज्ञानिकों द्वारा आशा व्यक्त की गई है कि क्षुद्रग्रह से प्राप्त होने वाले नमूने पृथ्वी के इतिहास को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण साबित होंगे।
‘जेएएक्सए’ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार:-
- क्रेटर मिशन हायाबुसा-2 के लिए सबसे जोख़िम भरा था।
- इसे विस्फोट के बाद तुरंत दूर जाना था, जिससे यह विस्फोट से उड़ने वाले मलबे की चपेट में न आ जाए।
- हायाबुसा-2 ने क्षुद्रग्रह पर तांबे से बना छोटे आकार का “कैरी-ऑन इफ़ेक्टर” गिराया।
- कॉपर विस्फोटक एक बेसबॉल के आकार का था। इसका वज़न 2 किलोग्राम (4.4 पाउंड) माना जा सकता है। इसके तल पर लगी एक तांबे की प्लेट को टकराने के दौरान प्रति सेकंड 2 किमी (1.2 मील) की रफ़्तार से क्षुद्रग्रह से टकराना था।
विदित हो कि इससे पूर्व नासा द्वारा भी वर्ष 2005 में ऐसा ही एक प्रयास किया था किन्तु वह मिशन नमूने एकत्रित करने में असफल रहा था।