skip to Main Content

जापान का निजी मानवरहित मोमो-3 रॉकेट पहली बार बाह्य अंतरिक्ष में पहुंचा

जापान की एक एयरोस्पेस स्टार्टअप कंपनी इंटरस्टेलार टेक्नोलॉजीज़ (Interstellar Technologies Inc.) ने हाल ही में अंतरिक्ष में एक छोटे मानवरहित मोमो-3 रॉकेट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। प्रसारक एनएचके द्वारा 04 मई, 2019 को इस सन्दर्भ में जानकरी दी गई।

 

मुख्य बिंदु:

  • मोमो-3 रॉकेट दस मीटर लंबा और इसका व्यास 50 सेंटीमीटर है।
  • कंपनी के मुताबिक़, मोमो रॉकेट प्रशांत महासागर में गिरने से पहले 100 किलोमीटर (60 मील) से अधिक की ऊंचाई तक पहुंचा था।
  • लगभग 1 टन वज़नी यह रॉकेट पेलोड (अंतरिक्ष उपकरण) को कक्षा में छोड़ने में सक्षम है।
  • कंपनी का कहना है कि यह साबित करता है कि एक व्यावसायिक रॉकेट अंतरिक्ष तक पहुंच सकता है।

इसे भी पढ़ें: भारत में 2030 तक ऑटो परिवहन सेवाओं को पूर्णतया विद्युत संचालित बनाने का लक्ष्य

ग़ौरतलब है कि लाइवडोर कंपनी के पूर्व अध्यक्ष ताकाफुमी होरी द्वारा 2013 में स्थापित कंपनी का उद्देश्य उपग्रहों को अंतरिक्ष में ले जाने के लिए कम लागत वाले व्यावसायिक रॉकेट बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top