तलाक के बाद जेफ बेज़ोस की पत्नी बनी विश्व की तीसरी सबसे अमीर महिला
विश्व की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न के संस्थापक और विश्व के सबसे अमीर शख्स जेफ बेज़ोस (Jeff Bezos) और उनकी पत्नी मैकेंज़ी (MacKenzie) के बीच तलाक कानूनी रूप से तय हो गया है। तलाक प्रक्रिया पूरी होने पर मैकेंज़ी को क़रीब 2.5 लाख करोड़ रुपये के शेयर मिले हैं। यह अभी तक का विश्व का सबसे महंगा तलाक है।
इसी के साथ मैकेंज़ी विश्व की तीसरी सबसे अमीर महिला बन गई हैं। वहीँ विश्व के अमीरों की गिनती में ये 23वें स्थान पर आ गई हैं।
मैकेंज़ी ने बेज़ोस के अखबार वॉशिंगटन पोस्ट और स्पेस कंपनी ब्लू रिजिन में कोई हिस्सेदारी नहीं मांगी है। साथ ही इन्होंने अपने हिस्से के शेयरों के वोटिंग अधिकार बेज़ोस को दिए हैं।
बेज़ोस अपनी पत्नी को शेयरों में हिस्सा देने के बाद भी विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं। तलाक़ के पहले जेफ बेज़ोस और मैकेंज़ी के पास अमेज़न के 16 प्रतिशत शेयर थे जिसमें से 4 प्रतिशत अब मैकेंज़ी के पास चले गए हैं जिनकी क़ीमत क़रीब 2.5 लाख करोड़ रुपये है। जबकि बेज़ोस के पास बचे शेयरों की क़ीमत लगभग 7.8 लाख करोड़ रुपए है।