skip to Main Content

दिसंबर, 2018 में खुदरा महंगाई दर 2.19 प्रतिशत रही

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्व0यन मंत्रालय के केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने दिसंबर, 2018 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर के आंकड़े जारी किए। सीएसओ ने ये आंकड़े 14 जनवरी, 2019 को जारी किये।

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई दर:
• आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर, 2018 में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीपीआई आधारित महंगाई दर 1.65 प्रतिशत (अनंतिम) रही, जोकि दिसंबर 2017 में 5.27 प्रतिशत थी।

• शहरी क्षेत्रों के लिए इस दौरान यह दर 2.91 प्रतिशत (अनंतिम) आंकी गयी, जोकि दिसंबर 2017 में 5.09 प्रतिशत थी।

• नवम्बर, 2018 में ये दरें क्रमशः 1.71 तथा 3.12 प्रतिशत (अंतिम) थीं।

• समग्र रूप से (शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों पर) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई दर दिसंबर, 2018 में 2.19 प्रतिशत (अनंतिम) रही, जो दिसंबर 2017 में 5.21 प्रतिशत (अंतिम) थी। वहीं, सीपीआई पर आधारित महंगाई दर नवम्बर, 2018 में 2.33 प्रतिशत (अंतिम) थी।

उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) आधारित महंगाई दर:
• दिसंबर, 2018 में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर आधारित महंगाई दर (-) 2.84 प्रतिशत (अनंतिम) रही, जो दिसंबर 2017 में 5.08 प्रतिशत थी।
• इस दौरान शहरी क्षेत्रों के लिए सीएफपीआई आधारित महंगाई दर (-) 1.89 प्रतिशत (अनंतिम) आंकी गई, जो दिसंबर, 2017 में 4.71 प्रतिशत थी।
• नवम्बर, 2018 में ये दरें क्रमशः (-) 2.40 तथा (-) 3.04 प्रतिशत (अंतिम) थीं।
• समग्र रूप से (शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों पर) सीएफपीआई आधारित महंगाई दर दिसंबर, 2018 में (-) 2.51 प्रतिशत (अनंतिम) रही है, जो दिसंबर, 2017 में 4.96 प्रतिशत (अंतिम) थी। नवम्बर, 2018 में यह दर (-) 2.61 प्रतिशत (अंतिम) थी।

विदित हो कि सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्व्यन मंत्रालय के केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा उपभोक्ता‍ मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के लिए आधार वर्ष को 2010=100 से संशोधित करके 2012=100 कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top