प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का 31 अक्तूबर, 2018 को सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर गुजरात में अनावरण किया।
182 मीटर ऊंची यह प्रतिमा विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है। चीन स्थित स्प्रिंग टेंपल की 153 मीटर ऊंची बुद्ध की प्रतिमा के नाम अब तक विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति होने का रिकॉर्ड था लेकिन अब सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा ने इस मूर्ति को दूसरे स्थान पर छोड़ दिया है।
मूर्ति का अनावरण करने हेतु समारोह में भारतीय वायु सेना द्वारा फ्लाई पास्ट तथा नौसेना और आईएएफ के बैंड द्वारा देशभक्ति संगीत गाया गया।
मुख्य तथ्य:
- 522 फिट या 182 मीटर ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का कुल वज़न 1700 टन है।
- इस मूर्ति को बनाने में करीब 3 हज़ार करोड़ रुपये का ख़र्च आया है।
- इस प्रतिमा का आकार न्यूयॉर्क के 93 मीटर उंचे ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ से दोगुना है।
- मूर्ति का निर्माण ‘लार्सन एंड टुब्रो’ कंपनी ने किया है।
- यह प्रतिमा महज़ 33 माह के रिकॉर्ड कम समय में बनकर तैयार हुई है।
- कंपनी के मुताबिक, कांसे की परत चढ़ाने को छोड़ कर बाकी पूरा निर्माण देश में ही किया गया है।
- नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध से 3.5 किमी. दूर स्थित यह प्रतिमा राम वी. सुतार द्वारा डिज़ाइन की गई है। राम वी. सुतार को वर्ष 2016 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
- इस प्रतिमा के निर्माण हेतु भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में लोहा इकट्ठा करने का अभियान भी चलाया था।
विदित हो कि सरदार पटेल की 138वीं वर्षगांठ के मौके पर 31 अक्तूबर, 2013 को इस स्मारक की आधारशिला रखी गई थी। उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।