skip to Main Content

राफ़ेल डील पर लिखी तमिल किताब “The Rafale scam that is rocking the country” का विमोचन

राफेल डील पर तमिल भाषा में लिखी गई किताब “नत्तयी उलुक्कुम राफ़ेल बेरा ऊझल” (द राफ़ेल स्कैम दैट इज़ रॉकिंग द कंट्री) के प्रकाशन पर लगी रोक को हटाते हुए चुनाव आयोग ने हरी झंडी दिखा दी। चुनाव आयोग से मंज़ूरी मिलने के बाद 2 अप्रैल, 2019 को ‘भारती पुत्तकालाय्म’ तमिल प्रकाशन संगठन ने मंगलवार को समाजसेवी एस विजयन द्वारा लिखी गई किताब ‘द राफेल स्केम देट इज रॉकिंग द कंट्री’ (राफेल घोटाला जिसने देश को हिला दिया) का विमोचन किया। राफेल डील पर लिखी गई इस किताब का दाम 10 रुपये है।

तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी और चुनाव आयोग ने कहा कि किताब के प्रकाशन पर उनकी ओर से रोक नहीं लगाई गई थी।

विदित हो कि रिपोर्ट्स के मुताबिक़, चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा कथित रूप से आदर्श चुनाव आचार संहिता के मद्देनज़र इस किताब की सभी प्रतियां ज़ब्त कर ली गयी थीं। इस पर किताब प्रकाशन समूह के संपादक पीके राजन द्वारा कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा गया था कि यह किताब आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करती है। चुनाव आयोग ने मामले की जानकारी मिलने के बाद संबंधित अधिकारियों को निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही राज्य में चुनाव आयोग द्वार इस मामले में अधिकारियों की एक नई टीम का गठन भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top