विदेश मंत्रालय में इंडो-पैसिफिक डिविज़न की स्थापना
हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (IORA), आसियान क्षेत्र और क्वाड (QUAD) के मध्य संबंधों को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से हाल ही में भारत ने विदेश मंत्रालय में एक एशियाई-प्रशांत (इंडो-पैसिफिक) डिविज़न की स्थापना की है।
“हिंद महासागर रिम एसोसिएशन” (आईओआरए) में 21 सदस्य देश हैं जिनमें मुख्यत: हिंद महासागर के राष्ट्र हैं, इसके अलावा इसमें 7 अन्य राष्ट्र भी शामिल हैं। आईओआरए एक अंतर-सरकारी संगठन है। इसकी स्थापना 7 मार्च, 1997 को की गई थी।
“क्वाड” भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान का समूह है। इस समूह का साझा उद्देश्य एशियाई-प्रशांत क्षेत्र को “मुक्त, खुले और समृद्ध” रूप में विकसित करना है। इस समूह की स्थापना 12 नवंबर, 2017 को की गई थी।
ग़ौरतलब है कि अमेरिका द्वारा हाल ही में अपनी इंडो-पैसिफिक नीति को महत्त्व देने के लिये पैसिफिक कमांड का नाम बदलकर इंडो-पैसिफिक कमांड कर दिया गया है अत: इस डिविज़न को बनाना भारत की ओर से इस दिशा में एक सकारात्मक संकेत है।