skip to Main Content

शाहिद अफरीदी की आत्मकथा ‘गेम चेंजर’ लॉन्च होने के साथ ही विवादों में घिरी

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी की आत्मकथा ‘गेम चेंजर’ का हाल ही में विमोचन किया गया है। पुस्तक में किये गए कई बड़े ख़ुलासों के कारण लॉन्च होने के साथ ही यह किताब विवादपूर्ण चर्चा का विषय बन गई है।

अफरीदी की यह आत्मकथा शाहिद अफरीदी तथा पत्रकार वजाहत एस. खान द्वारा लिखी गई है। इस पुस्तक का प्रकाशन हार्परकॉलिंस इंडिया द्वारा किया गया है। किताब में अफरीदी ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों जावेद मियांदाद, वक़ार यूनिस और भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर की आलोचना की है।

शाहिद अफरीदी ने अपनी इस आत्मकथा में कई ख़ुलासे किए हैं। जिनमें से कुछ विवादों में घिर गए हैं। जैसे-

उम्र को लेकर ख़ुलासा:
इस पुस्तक में शहीद अफरीदी ने अपनी वास्तविक उम्र के बारे में भी लिखा है। इसमें उन्होंने अपनी जन्मतिथि 1975 बताई है, जबकि आधिकारिक रिकॉर्ड में यह 1 मार्च, 1980 दर्ज है। ग़ौरतलब है कि अफरीदी ने 1996 में नैरोबी में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों में सबसे तेज़ वनडे शतक लगाया था। ऐसे में वे उस समय 16 साल के नहीं, बल्कि 20 या 21 साल के रहे होंगे।

इसे भी पढ़ें: अप्रैल 2019 के करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर


गौतम गंभीर को लेकर विवादास्पद टिप्पणी:
अपनी इस आत्मकथा में अफरीदी ने टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज़ और ओपनर गौतम गंभीर के साथ अपनी मैदानी लड़ाई को लेकर भी टिप्पणी की है। उन्होंने इसमें लिखा है कि गंभीर के रवैये को प्रतिस्पर्धी नहीं कहा जा सकता है। वास्तव में, वह अपने खेल के दिनों में नकारात्मकता से भरे थे। गंभीर ख़ुद को डॉन ब्रेडमैन और जेम्स बॉन्ड का मिश्रण समझते हैं।


अफरीदी के नाम रिकॉर्ड:
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शहीद अफरीदी ने 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से इन्होंने फरवरी 2017 में संन्यास ले लिया था। अफरीदी ने टेस्ट में 36.51 की औसत से 1716 रन, वनडे में 23.57 की औसत से 8064 रन और टी-20 में 17.92 की औसत से 1416 रन बनाए हैं। ऑलराउंडर अफरीदी ने टेस्ट मैचों में 35.60 की औसत से 48, वनडे में 34.51 की औसत से 395 और टी-20 में 24.44 की औसत से 98 विकेट हासिल किए हैं।

इसे भी पढ़ें: Hindi Current Affairs 2019



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top