skip to Main Content

25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया

भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी, 2019 को देशभर में 9वां मतदाता दिवस (National Voters Day) मनाया गया। वर्ष 2019 के लिए इस दिवस का विषय था- “कोई मतदाता ना छूटे” (No Voter to be left behind) ।

इस दिवस का उद्देश्य देश में मतदाताओं की संख्या बढ़ाना, विशेषकर नए मतदाताओं को इससे जोड़ने के साथ-साथ देश के मतदाताओं को उनके अधिकारों और लोकतंत्र के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाना भी है।

यह दिन मत देने की लोकतांत्रिक प्रक्रिया के उत्सव का दिन होता है इसलिए इसे लोकतंत्र का त्योहार भी कहा जा सकता है। यह दि‍वस मतदाताओं में मतदान प्रक्रि‍या में कारगर भागीदारी के बारे में जानकारी फैलाने के रूप में भी मनाया जाता है।

इस महत्त्वपूर्ण दिवस का आयोजन सभी भारतवासियों को न केवल राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है अपितु यह भी बताता है कि हर नागरिक के लिए मतदान करना बहुत ज़रूरी है।

विदित हो कि भारत में मतदान की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। वर्ष 2011 में 25 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के अवसर पर इस दिवस का शुभारंभ किया गया था। निर्वाचन आयोग की स्थापना वर्ष 1950 में की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top