skip to Main Content

Reliance ने मुंबई में भारत का पहला COVID-19 अस्पताल खोला

Reliance setsup India's first COVID-19 Hospital in Mumbai
Reliance setsup India’s first COVID-19 Hospital in Mumbai

भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से निपटने के लिए हाल ही में मुंबई में भारत का पहला COVID-19 समर्पित अस्पताल खोला गया है। 

दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) ने हाल ही में भारत के पहले कोविड-19 अस्पताल की स्थापना की है। 100 बेड की क्षमता वाला यह अस्पताल महाराष्ट्र के मुंबई में सेवन हिल्स हॉस्पिटल में बनाया गया है जो पूरी तरह कोविड-19 मरीज़ों के लिए समर्पित है। यह अस्पताल सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस है और इस नवीनतम तकनीक के साथ यह कोरोना वायरस के सकारात्मक रोगियों की देखभाल करेगा।

 

इसे भी पढ़ें : टोक्यो ओलंपिक-2020 एक वर्ष के लिए स्थगित होंगे: IOC सदस्य

 

Read this : Bollywood Singer Kanika Kapoor tested Coronavirus positive

 

इस अस्‍पताल में केवल कोरोना वायरस के पॉज़िटव मरीज़ों का इलाज किया जाएगा। अस्पताल बनवाने के अतिरिक्त रिलायंस फाउंडेशन द्वारा कोरोना वायरस के मरीज़ों का इलाज कर रहे डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक उपकरणों का निर्माण किया जाएगा। साथ ही, रिलायंस फाउंडेशन द्वारा कोरोना वायरस की जांच हेतु टेस्‍ट किट भी आयात की जा रही है।

इस दौरान रिलायंस फाउंडेशन द्वारा की गई घोषणा के तहत ग़ैर-सरकारी संगठनों के साथ सहभागिता में अन्य कई शहरों में लोगों को मुफ्त भोजन भी मुहय्या कराया जाएगा।

ग़ौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण वर्तमान में देशभर में 21 दिनों का Lockdown घोषित किया गया है।

Read : PM Modi Urges ‘Janata Curfew’ On March 22, 2020

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top