skip to Main Content

मुंबई-हैदराबाद UNESCO के रचनात्मक शहरों के नेटवर्क (UCCN) में शामिल

UNESCO has designated Mumbai and Hyderabad as a member of UNESCO Creative Cities Network (UCCN) on World Cities Day-2019
World Cities Day-2019

31 अक्तूबर, 2019 को वर्ल्ड सिटीज़ डे (World Cities Day-2019) के अवसर पर यूनेस्को द्वारा भारत के मुंबई तथा हैदराबाद समेत विश्व के 66 शहरों को रचनात्मक शहरों के नेटवर्क (UNESCO Creative Cities Network- UCCN) में शामिल किया गया है।

इसके तहत मुंबई को क्रिएटिव सिटी ऑफ फिल्म्स (Creative City of Films) तथा हैदराबाद को क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी (पाक कला) (Creative City of Gastronomy) के रूप में नामित किया गया है।

वर्ल्ड सिटीज़ डे (World Cities Day) 2019 का विषय “दुनिया को बदलना: नवाचार और भविष्य की पीढ़ियों के लिये बेहतर जीवन” (Changing the world: innovations and better life for future generations) है।

नेटवर्क में शामिल शहर अपनी सर्वोत्तम प्रथाओं और सांस्कृतिक गतिविधियों में सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्रों के साथ-साथ नागरिक समाज को शामिल करने हेतु साझेदारी विकसित करने के लिये प्रतिबद्ध होते हैं।

UCCN में संगीत, कला, लोकशिल्प, डिज़ाइन, सिनेमा, साहित्य तथा डिजिटल कला और पाककला जैसे सात रचनात्मक क्षेत्र शामिल हैं।
ग़ौरतलब है कि इससे पूर्व भारत के चेन्नई और वाराणसी को यूनेस्को के संगीत शहरों में शामिल किया गया है, जबकि जयपुर को शिल्प तथा लोककला के शहर के रूप में शामिल किया गया है।

 

☞ इसे भी पढ़ें : शैक्षणिक संस्थाओं में हाशिये पर मुस्लिम युवा (Muslim Youth): NSSO

☞ इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर से हटा अनुच्छेद-370 (Article-370)

 

यूनेस्को का रचनात्मक शहरों का नेटवर्क (UCCN)

  • UCCN को 2004 में उन शहरों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिये बनाया गया था जिन्होंने रचनात्मकता को स्थायी शहरी विकास हेतु एक रणनीतिक कारक के रूप में पहचाना है।
  • यूनेस्को के मुताबिक़, यह नेटवर्क उन शहरों को एक साथ लाता है जिन्होंने अपनी रचनात्मकता के आधार पर विकास किया है।
  • UCCN का उद्देश्य अभिनव सोच और कार्रवाई के माध्यम से सतत् विकास लक्ष्यों (Sustainable Development Goal) को प्राप्त करना है।
  • वर्तमान में 246 शहर स्थानीय स्तर पर विकास योजनाओं हेतु रचनात्मक और सांस्कृतिक उद्योगों को केंद्र में रखने; तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय रूप से सहयोग करने के उद्देश्यों की दिशा में एक साथ काम कर रहे हैं।

 

☞ इसे भी पढ़ें :  UP के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने ‘कन्या सुमंगला योजना’ शुरू की

☞ इसे भी पढ़ें : Odisha में 1.25 लाख छोटे किसानों हेतु World Bank 16.5 करोड़ डॉलर देगा

☞ इसे भी पढ़ें: Former Foreign Minister Sushma Swaraj died at 67

☞ इसे भी पढ़ें: पवन कपूर UAE में भारत के अगले राजदूत बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top