skip to Main Content

दंगल फेम गर्ल Zaira Wasim ने छोड़ा बॉलीवुड; धर्म को बताया वजह

dangal-fame- actress-zaira-wasim-quits-acting-due-to-islam

आमिर ख़ान की ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जैसी मशहूर फिल्मों से रौशन हुईं बाल अदाकारा ज़ायरा वसीम (Zaira Wasim) ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है। ‘दंगल’ फेम गर्ल ज़ायरा वसीम के अचानक बॉलीवुड छोड़ने के इस फैसले ने सबको चौंका दिया है।

☞ इसे भी पढ़ें: Game of Thrones’ hits record 19.3 million views for Finale episode

ज़ायरा ने एक बयान में कहा कि उन्होंने बॉलीवुड को हमेशा के लिए छोड़ना का फैसला किया है। वसीम ने 30 जून, 2019 को यह ऐलान करते हुए कहा कि वह फिल्मों को छोड़ रही हैं क्योंकि यह “मेरे इमान के साथ लगातार हस्तक्षेप” है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।  

ज़ायरा ने इन्स्टाग्राम पर लिखी एक लंबी पोस्ट में कहा कि वे अपने धर्म और अल्लाह के लिए ये फैसला ले रही हैं। ज़ायरा के इस फैसले पर उनके फैंस और कई फिल्मी हस्तियों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं।

ग़ौरतलब है कि ज़ायरा ने हाल ही में फिल्म ‘द स्काई इज़ पिंक’ (The Sky Is Pink) की शूटिंग ख़त्म की है। इस फिल्म में वे प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के साथ नज़र आएंगी। अगर ज़ायरा अपने फैसले पर बरकरार रहती हैं तो यह फ़िल्म उनके करियर की आख़िरी फिल्म साबित होगी।

रॉय कपूर फिल्म्स ने किया ज़ायरा का समर्थन

The Sky Is Pink फिल्म के प्रोडयूसर्स रॉय कपूर फिल्म्स ने इस मामले में एक बयान जारी कर कहा कि यह ज़ायरा का व्यक्तिगत फ़ैसला है जो उन्होंने लंबे सोच विचार के बाद लिया है और वे इसका समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि ज़ायरा एक बेहतरीन आर्टिस्ट हैं और हम लकी हैं कि उन्होंने इस फिल्म में आयशा चौधरी का किरदार निभाया है। वो इस शूट के दौरान पूरी तरह से प्रोफेशनल रही हैं। और हम इस फैसले में हमेशा उनके साथ बने हुए हैं।

☞ इसे भी पढ़ें: Salman Khan to opt for surrogacy to become a dad???

महज़ 2 फिल्मों से बॉलीवुड में बनाई पहचान

महज़ 2 फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली ज़ायरा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। ज़ायरा ने दोनों ही फ़िल्मों में एक मज़बूत और इरादों की पक्की लड़की का किरदार निभाया। पहली फिल्म ‘दंगल’ सुपरहिट होते ही फैंस ज़ायरा को ‘दंगल गर्ल’ के नाम से जानने लगे। इस बीच ज़ायरा ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा एलान किया जिसने सभी को हैरान कर दिया है।

ज़ायरा इससे पहले ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ फ़िल्म में दिखाई दी थीं जिस में उन्होंने एक ऐसी म्यूज़िक आर्टिस्ट का किरदार निभाया था जो धर्म की बंदिशों को तोड़कर नाम कमाने में सफल रहती है।

बॉलीवुड में किये पांच साल पूरे

बॉलीवुड में अपने पांच साल बिताने के बाद यह फैसले लेने पर ज़ायरा ने कहा कि पाँच साल पहले मैंने एक फैसला किया था, जिसने हमेशा के लिए मेरा जीवन बदल दिया था। मैंने बॉलीवुड में कदम रखा और इससे मेरे लिए अपार लोकप्रियता के दरवाज़े खुले। मुझे कामयाबी हासिल हुई और मैं लोगों के ध्यान का केंद्र बनने लगी। मुझे अक्सर युवाओं के लिए रोल मॉडल बताया जाने लगा। हालांकि मैं कभी ये नहीं करना चाहती थी और ऐसा नहीं बनना चाहती थी। ख़ासकर कामयाबी और नाकामी को लेकर मेरे विचार ऐसे नहीं थे, जिन्हें मैंने खोजना और समझना शुरू ही किया था।

विवादों में भी रहीं ज़ायरा

2016 में ज़ायरा की फ़िल्म दंगल में उनकी भूमिका के लिए किये गए छोटे बालों की तस्वीरें सामने आने के बाद उन्हें कट्टरपंथी मुस्लिमों द्वारा एक फिल्म में अभिनय करके “ग़ैर-इस्लामिक” कह कर  ऑनलाइन ट्रोल किया गया।

दिसंबर 2017 में, वसीम ने आरोप लगाया था कि दिल्ली और मुंबई के बीच एयर विस्तारा की उड़ान में उन्हें परेशान किया गया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल एक लंबी पोस्ट में कहा कि उड़ान में उनके पीछे बैठे एक व्यक्ति ने उनके साथ तब बदसलूकी की जबकि वह सो रही थीं।

ज़ायरा वसीम (Zaira Wasim) के बारे में

ज़ायरा कश्मीर की रहने वाली हैं। इन्होंने अपने छोटे से फ़िल्मी करियर में काफी नाम कमाया। इन्होंने फ़िल्म फेयर और नेशनल अवॉर्ड के अलावा कई पुरस्कार प्राप्त किये हैं। ज़ायरा एक बेहतरीन और ख़ूबसूरत अदाकारा हैं। ध्यातव्य है कि कश्मीर में कट्टरपंथी आतंकवादियों का प्रभाव है जो महिलाओं को किसी प्रकार की आज़ादी के ख़िलाफ़ हैं।

☞ इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकार ने 17 OBC जातियों को SC में शामिल किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top