skip to Main Content

पवन कपूर UAE में भारत के अगले राजदूत बने

Pawan Kapoor Appointed As indian Ambassador to UAE

भारत के वरिष्ठ राजनयिक पवन कपूर को 29 अगस्त, 2019 को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है।

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, 1990 बैच के आईएफएस अधिकारी पवन कपूर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है। वे जल्द ही अपना कार्यभार संभालेंगे।

मुख्य बिंदु

  • पवन कपूर इससे पहले मॉस्को, कीव, लन्दन तथा जिनेवा में भारतीय मिशन में कार्य कर चुके हैं।
  • पवन कपूर इस पद हेतु नवदीप सूरी का स्थान लेंगे।
  • ग़ौरतलब है कि नवदीप सिंह सूरी अक्तूबर 2016 से संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय मिशन की कमान संभाल रहे हैं।
  • नवदीप सिंह 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं।

☞ इसे भी पढ़ें: Mars Solar Conjunction

पवन कपूर

  • पवन कपूर 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं।  
  • ये वर्ष 2010 से 2013 के बीच विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।
  • पिछले तीन वर्षों से पवन कपूर इज़राइल में भारतीय राजदूत के रूप में कार्यरत थे।

☞ इसे भी पढ़ें: Ex-finance minister Arun Jaitley passes away at 66

☞ इसे भी पढ़ें: मासिक करेंट अफेयर्स-2019

TAGS:अंतर्राष्ट्रीयविज्ञान एवं तकनीक | अर्थव्यवस्था | संपादकीय | कौन-क्या-2019  | ज्वलंत मुद्दे | बजटीय योजनाएं 2019-20 |

This Post Has One Comment
  1. आपको इस site पर प्रकाशित ख़बरें यदि अच्छी लगीं तो कृपया Comment Box में अपने विचार ज़रूर लिखें और यदि इनसे संबंधित आपके पास कोई भी सुझाव हैं तो कृपया उन्हें भी अवश्य लिखें। आपके सुझाव हमें और बेहतर बनने में सहायता करेंगे।

    – धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top