“UNEA-4” क्या है?
“UNEA” : UN Environment Assembly
(संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा)
पर्यावरण से संबंधित वैश्विक समस्याओं के निदान संबंधी उपायों पर संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा (UNEA) का चौथा सत्र “UNEA-4” 11 से 15 मार्च, 2019 तक केन्या की राजधानी नैरोबी में आयोजित किया गया।
इस सम्मेलन के दौरान संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (United Nation Environment Programme-UNEP) ने वैश्विक पर्यावरण आउटलुक रिपोर्ट का छठा संस्करण भी जारी किया।
UNEA के इस चौथे सत्र का विषय – “पर्यावरण की चुनौतियों तथा सतत उत्पादन व खपत के लिए अभिनव समाधान”(Innovative Solutions for Environmental Challenges and Sustainable Consumption and Production) था।