skip to Main Content

10वें नवाचार पुरस्कारों का आयोजन

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 15 मार्च 2019 को गुजरात के गांधीनगर में नवाचार और उद्यमिता उत्‍सव का उद्घाटन किया। उन्‍होंने 10वें द्विवार्षिक नेशनल ग्रासरूट इनोवेशन पुरस्‍कार भी प्रदान किये।  राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन के बाहर पहली बार आयोजित नवाचार संबंधी पुरस्कार समारोह नेशनल ग्रासरूट्स इनोवेशन अवॉर्ड्स में गुजरात में शिरकत की।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि एक नवाचार विचार अपने आप में पर्याप्त नहीं है। यह सुनिश्चित करना महत्‍वपूर्ण है कि रचनात्‍मक विचार को हकीकत में परिपक्‍व होने, विस्‍तार होने और आपूर्ति के लिए आवश्‍यक समर्थन प्राप्‍त हो। हमें नवाचारों को उद्यमों में परिवर्तित करने के लिए एक पारिस्थिति तंत्र का निर्माण करने तथा इसके लिए वित्तीय सहायता, परमर्श और नीति सहायता उपलब्‍ध करा कर उभरते युवा उद्यमियों के लिए स्टार्ट-अप की सहायता की आवश्यकता है।

मुख्य तथ्य:

  • इस अवसर पर राष्‍ट्रपति ने नवाचार और उद्यमशीलता प्रदर्शनी ‘फाइन’का भी उद्घाटन किया।
  • इस द्विवार्षिक समारोह के 10वें संस्करण का आयोजन गुजरात की राजधानी गांधीनगर के निकट ग्रामभारती फाउंडेशन में किया गया।
  • यह पहली बार है जब इस समारोह का आयोजन राष्ट्रपति भवन के बाहर किया गया है।
  • इसे गुजरात में आयोजित करने का फैसला दो कारणों से किया गया है।
  • गुजरात को नवाचार और उद्यम की धरती होने तथा इस वर्ष गुजरात के महान व्यक्तित्व महात्मा गांधी की 150वीं जयंती होने के उपलक्ष्य में इस आयोजन के लिए चुना गया।

नवाचार पुरस्‍कार-2019 के विजेता:

  • लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार: पौधों के नस्ल में सुधार के लिए प्रकाश सिंह रघुवंशी (उत्तर प्रदेश) को
  • कृषि तकनीक के क्षेत्र में पुरस्कार: श्यामवीर सिंह (हरियाणा) और वेद प्रकाश (उत्तर प्रदेश) को
  • महाराष्ट्र के संदीप विश्राम को प्याज़ की प्रजाति में सुधार के लिए
  • अंधेपन के शिकार लोगों के लिए स्मार्ट चश्मा बनाने के लिए अनंग टडार (अरुणाचल प्रदेश) को
  • गुरतेज सिंह (पंजाब) और गुरमीत सिंह (राजस्थान) को कृषि क्षेत्र में तथा एस. सर्वानुमुत्तु (दक्षिण भारत) को शौचालय युक्त रिमोट चालित बेड बनाने के लिए
  • फूल गोभी और पत्ता गोभी की बेहतर प्रजाति तैयार करने के लिए संजीव कुमार (बिहार) को

पशुओं की एनेस्ट्रस बीमारी के लिए जड़ीबूटी वाली दवा तैयार करने के लिए विली यादव (बिहार) को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top