skip to Main Content

COVID-19 के बीच Hanta Viruses ने बढ़ाई चिंता

What is Hantavirus
What is Hantavirus

कोरोना वायरस (COVID-19) के ख़ौफ़ के बीच एक और वायरस ने विश्वभर में खलबली मचा दी है। इस नए वायरस का नाम है- हंता वायरस (Hantaviruses)। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीन में हंता वायरस के कारण 23 मार्च को एक व्यक्ति की मौत की ख़बर सामने आई है।

हंता वायरस का यह मामला ऐसे समय पर सामने आया है जब पूरा विश्व वुहान से निकले कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है।

 

इसे भी पढ़ें : Reliance ने मुंबई में भारत का पहला COVID-19 अस्पताल खोला

 

क्या है हंता वायरस (What is Hantavirus)?

विशेषज्ञों के अनुसार हंता वायरस चूहे के संपर्क में आने से इंसान में फैलता है। Centre for Disease Control and Prevention (CDC) के मुताबिक़ घर के अंदर व बाहर चूहे हंता वायरस का संक्रमण फैलने की शुरुआती वजह बन सकते हैं। यदि कोई व्‍यक्ति चूहों के मल-मूत्र या उनके बिल की चीज़ें वगैरह छूने के बाद अपनी आंख, नाक और मुंह को छूता है तो उसमें हंता वायरस का संक्रमण फैल सकता है।

हालांकि आमतौर पर हंता वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं जाता है। हंता के संक्रमण का पता लगने में एक से आठ हफ्तों का समय लग सकता है।

 

इसे भी पढ़ें : कोरोना वायरस के कारण भारत में 21 दिन का Lockdown घोषित

 

इसके लक्षण

कोरोना वायरस और हंता वायरस के लक्षण काफी एक जैसे हैं। दोनों ही स्थिति में बुख़ार, सिर दर्द, सांस लेने में परेशानी, बदन दर्द महसूस होता है। इसके अतिरिक्त हंता वायरस से संक्रमित होने पर पेट में दर्द, उल्‍टी, डायरिया भी हो जाता है। कोरोना वायरस की तरह हंता वायरस भी हवा में नहीं फैलता है।

 

Read this : Bollywood Singer Kanika Kapoor tested Coronavirus positive

 

शुरुआत कैसे हुई?

दरअसल, हंता वायरस के संक्रमण का मामला पहली बार मई 1993 में दक्षिण-पश्चिमी अमेरिका में सामने आया था। CDC द्वारा अपनी एक रिपोर्ट में अर्जेंटीना, कनाडा, बोलीविया, ब्राज़ील, पनामा, परागुए और चिली आदि कुछ जगहों से भी इस तरह के मामले आने की पुष्टि की गई है। CDC के मुताबिक़, हंता वायरस का फ़िलहाल कोई ‘निश्चित इलाज’ (Specific Treatment) नहीं है।

Important : What is COVID-19

इसे भी पढ़ें : टोक्यो ओलंपिक-2020 एक वर्ष के लिए स्थगित होंगे: IOC सदस्य

Read Also : Coronavirus Lockdown : PM Modi urges people to save themselves

Read : PM Modi Urges ‘Janata Curfew’ On March 22, 2020

Read : Coronavirus claims its 3rd death in India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top