skip to Main Content

पर्यटन मंत्रालय द्वारा केरल में 85.23 करोड़ रुपये के आध्यात्मिक सर्किट को स्वीकृति

पर्यटन मंत्रालय ने स्व4देश दर्शन योजना के तहत केरल के लिए आध्याजत्मिक सर्किट-3 के विकास के संबंध में 85.23 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं को मंजूरी दी है। पर्यटन राज्या मंत्री (स्वरतंत्र प्रभार) के.जे. अल्फोंीस ने तिरुवनंतपुरम में इस सन्दर्भ में घोषणा करते हुए कहा कि ये परियोजनाएं कासरगोड, वायंद, कन्नूर, कोझिकोड, पलक्कड़, मलप्पुरम, त्रिशूर, एर्नाकुलम, इडुक्की, अलाप्पुझा, कोट्टायम, पठानमथिट्टा, कोल्लम और तिरुवनंतपुरम शुरू की जाएंगी।

स्व्देश दर्शन योजना (एसडीवाई):

यह योजना पर्यटन मंत्रालय की प्रमुख योजना है, जो प्राथमिक स्त र पर पूरे देश में विषय आधारित सर्किटों का विकास करती है। योजना की शुरूआत 2014-15 में हुई थी। इस योजना के तहत विषय आधारित 15 सर्किटों की पहचान की गई है। अब तक मंत्रालय द्वारा 30 राज्यों /केन्द्र शासित प्रदेशों में 6131.88 करोड़ रुपये की लागत से 77 परियोजनाओं को मंजूरी दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top