skip to Main Content

एयर मार्शल राकेश भदौरिया ने वायु सेना के उपप्रमुख का पदभार संभाला

एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी ने 01 मई, 2019 को वायु सेना के उपप्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस पद हेतु उन्होंने एयर मार्शल अनिल खोसला का स्थान लिया है। वर्तमान नियुक्ति से पूर्व भदौरिया प्रशिक्षण कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ थे।

 

एयर मार्शल भदौरिया:

  • राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र एयर मार्शल भदौरिया को 15 जून, 1980 को भारतीय वायु सेना के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन अधिकारी बनाया गया था।
  • एयर मार्शल भदौरिया अनेक महत्वपूर्ण पदों जैसे जगुआर स्क्वाड्रन और प्रीमियर एयर फोर्स स्टेशन का कमान, एयरक्राफ्ट और सिस्टम टेस्टिंग स्टेबलिस्टमेंट में फ्लाइट टेस्ट स्क्वाड्रन का कमान अधिकारी, फ्लाइट कोम्बेट एयरक्राफ्ट परियोजना पर आधारित राष्ट्रीय उड़ान परीक्षण केंद्र का प्रमुख जांच पायलट और परियोजना निदेशक पद पर कार्य कर चुके हैं।
  • एयर मार्शल भदौरिया को 26 प्रकार के लड़ाकू और परिवहन विमानों को उड़ाने का 4 हज़ार 250 घंटों से अधिक का अनुभव है।
  • इन्हें संपूर्ण मैरिट क्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने के कारण प्रतिष्ठित ‘सोर्ड ऑफ ओनर’ (Sword of Honour) से सम्मानित किया गया था।
  • भदौरिया को परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और वायु सेना मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है।
  • ये एक प्रायोगिक जांच पायलट, श्रेणी-ए अर्हता वाले फ्लाइंग इंस्ट्रकटर और एक पायलट अटैक इंस्ट्रकटर भी हैं।

इसे भी पढ़ें: पूर्व सैन्य प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग सेशेल्स में भारत के उच्चायुक्त बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top