skip to Main Content

टाइम मैगज़ीन के कवर पेज पर प्रधानमंत्री मोदी को मिली फिर एक बार जगह; मोदी को बताया डिवाइडर इन चीफ

अमेरिका की प्रतिष्ठित टाइम मैगज़ीन के कवर पेज पर फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जगह दी गई है। लेकिन इस बार के इस कवर पेज पर विवादास्पद सवाल करते हुए कहा गया है कि क्या विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र फिर से मोदी को पांच साल का मौका देने को तैयार है?

दरअसल, मैगज़ीन ने अपने कवर पेज पर ‘इंडियाज़ डिवाइडर इन चीफ’ शीर्षक से मोदी का फोटो लगाया है। मोदी पर आधारित यह लेख आतिश तासीर ने लिखा है। वे प्रख्यात पत्रकार तवलीन सिंह के बेटे हैं।

 

मैगज़ीन ने अपने इस अंक में मौजूदा हालात के मद्देनज़र मोदी को कई पहलुओं पर परखते हुए लिखा गया है। मैगज़ीन के मुताबिक़,

  • मैगजीन का मानना है कि 2014 के चुनावों में मोदी मसीहा बनाकर उभरे थे किन्तु, अब वे सिर्फ एक राजनीतिज्ञ हैं, जो अपने तमाम वायदों को पूरा करने में नाकाम रहा है।
  • मोदी इस बार भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव का फायदा उठाने से भी नहीं चूक रहे हैं। भारत में सांप्रदायिक खाई के साथ जातिवादी खाई तेज़ी से बढ़ती जा रही है।
  • मैगज़ीन के अनुसार, मोदी के कार्यकाल में अविश्वास का दौर शुरू हुआ। गाय के नाम पर एक वर्ग विशेष को निशाना बनाया गया और सरकार द्वारा इस पर कोई ठोस क़दम नहीं उठाया गया।
  • मैगज़ीन में 1947 के ज़िक्र के साथ इस कवर स्टोरी की शुरुआत की गई है।

ग़ौरतलब है कि इससे पहले मैगज़ीन ने 2014, 2015 और 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व के 100 सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया था। इससे पहले मार्च 2012 और मई 2015 के एडिशन में भी मोदी को मैगज़ीन के कवर पेज पर जगह दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top