skip to Main Content

महिंदा राजपक्षे श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री बने

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे देश के नए प्रधानमंत्री नियुक्त किये गए हैं। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा बयान जारी कर उन्हें प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त करने की जानकारी दी गई। देश के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने रानिल विक्रमसिंघे को अपदस्थ कर उनके स्थान पर महिंदा राजपक्षे को यह पदभार सौंपा है। पद से बर्खास्तगी के बाद विक्रमसिंघे द्वारा अपना बहुमत साबित करने हेतु संसद का आपात सत्र बुलाने की मांग की गई किन्तु राष्ट्रपति द्वारा 16 नवंबर, 2018 तक संसद को निलंबित कर दिया गया।

पेशे से वकील महिंदा राजपक्षे 19 नवम्बर, 2005 से 9 जनवरी, 2015 तक श्रीलंका के छठे राष्ट्रपति के रूप में कार्यरत रहे थे। इनका जन्म 18 नवम्बर, 1945 को हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top