skip to Main Content

“मिशन रक्षा ज्ञान शक्ति” का शुभारंभ

भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने रक्षा उद्योग में आविष्कार औऱ नए उत्पादों के विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 27 नवंबर, 2018 को मिशन मोड प्रोग्राम के तहत ‘मिशन रक्षा ज्ञान शक्ति’ लॉन्च किया। इसका उद्देश्य भारतीय रक्षा निर्माण में बौद्धिक सम्पदा के प्रति जागरुकता पैदा करना और एक नई संस्कृति का विकास करना है।

इस कार्यक्रम में आयोजित परिचर्चा में सभी रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों के अध्यक्ष एवं महानिदेशकों ने भाग लिया तथा परिचर्चा में भविष्य के लिए रणनीति पर विचार किया। साथ ही कार्यक्रम में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ), रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों और आयुध फैक्ट्रियों द्वारा विशेष आविष्कारों तथा नवाचारों को प्रस्तुत किया गया। राष्ट्र हेतु उपयोगी उत्पादों के आविष्कार के संबंध में रक्षा मंत्री ने कुछ वैज्ञानिकों का भी स्वागत किया।

बौद्धिक सम्पदा के क्षेत्र में भारतीय रक्षा वैज्ञानिको और इंजीनियरों को ट्रेनिंग दी जा रही है।

रक्षा मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यद्यपि भारत प्राचीन काल से ही ज्ञान का केन्द्र रहा है लेकिन बौद्धिक सम्पदा के प्रति समुचित चेतना नहीं होने की वजह से देश में सृजनात्मकता का माहौल नहीं बना है।

कार्यक्रम के समन्वय और कार्यान्वयन की ज़िम्मेदारी गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय को सौंपी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top