skip to Main Content

03 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

दुनियाभर में 03 मई, 2019 को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) मनाया गया। वर्ष 2019 में इस दिवस का विषय था- “’लोकतंत्र के लिए मीडिया: फ़र्ज़ी ख़बरों और सूचनाओं के दौर में पत्रकारिता एवं चुनाव’” (Media for Democracy: Journalism and Elections in Times of Disinformation)।

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस को मनाने का उद्देश्य प्रेस की आज़ादी के महत्त्व के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के साथ-साथ प्रेस की स्वतंत्रता और समाचारों को लोगों तक पहुंचाकर सशक्त हो रहे मीडियाकर्मियों का व्यापक विकास करना भी है।



यह दिवस मीडिया की आज़ादी पर हमलों से मीडिया की रक्षा करने तथा मरने वाले पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्य करता है। मीडिया की स्वतंत्रता से अभिप्राय किसी भी व्यक्ति को अपनी राय कायम करने और सार्वजनिक तौर पर इसे ज़ाहिर करने के अधिकार से है। इसका आयोजन संयुक्त रूप से फ्रांस, ग्रीस और लिथुआनिया के स्थायी मिशन द्वारा किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: 30 अप्रैल, 2019 के Oneliner Current Affairs Question-answers



विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day):
पहली बार प्रेस की स्वतंत्रता के लिए 1991 में अफ्रीका के पत्रकारों ने एक पहल करते हुए 3 मई को प्रेस की आज़ादी के सिद्धांतों से संबंधित एक बयान जारी किया था जिसे “डिक्लेरेशन ऑफ विंडहोक” (Declaration of Windhoek) के नाम से जाना जाता है। विश्व स्तर पर प्रेस की स्वतंत्रता को सम्मान देने के लिए 1993 में इसी दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पहली बार विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया। तब से हर साल 3 मई को यह दिन मनाया जाता है। यूनेस्को द्वारा वर्ष 1997 से हर साल इसी दिवस के अवसर पर प्रेस की स्वतंत्रता के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले किसी व्यक्ति अथवा संस्थान को गिलेरमो कानो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम प्राइज़ से भी सम्मानित किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: 1 मई को विश्व भर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top