skip to Main Content

10 अप्रैल को मनाया गया नौसेना स्थापना समारोह

पश्चिमी नौसेना कमान के नौसेना हेलिकॉप्टर बेस आईएनएस शिक्रा पर 10 अप्रैल, 2019 को भारतीय नौसेना के स्थापना समारोह का आयोजन किया गया। स्थापना समारोह के अवसर पर 50 सैन्यकर्मियों के एक दल ने एडमिरल सुनील लांबा के निरीक्षण में गार्ड ऑफ ऑर्नर परेड किया।

इस अवसर पर नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा पीवीएसएम, एवीएसएम, एडीसी ने राष्ट्रपति की ओर से बहादुर सैन्यकर्मियों को वीरता और अन्य पुरस्कार प्रदान किए। इस पुरस्कारों की घोषणा गणतंत्र दिवस के अवसर पर की गई थी। नौसेना प्रमुख ने नौसेना इकाइयों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए। समारोह में भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी और पुरस्कार विजेताओं के परिजन शामिल हुए।

इन पुरस्कारों के तहत 45 पदकों में 18 नौसेना पदक, ड्यूटी के प्रति समर्पण के लिए 9 नौसेना पदक, 16 विशिष्ट सेवा पदक, उड़ान सुरक्षा के लिए कैप्टन रविधीर मेमोरियल गोल्ड मेडल और नौसेना तकनीक में उत्कृष्ट शोध के लिए लेफ्टिनेंट वी.के. जैन मेमोरियल गोल्ड मेडल शामिल हैं।

सीएनएस ट्रॉफी:

नौसेना प्रमुख ने आईएनएस त्रिशूल, आईएनएस सह्याद्री, आईएनएएस 322 और आईएनएस तारासा (समुद्र) तथा एनएसआरवाई (कोच्चि), आईएनएस उत्क्रोश, आईएनएचएच कल्याणी और मैटिरियल ऑर्गनाइजेशन (मुम्बई) (तट) को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। नौसेना डॉकयार्ड (वाईजेग) और आईएनएस द्वारिका को पर्यावरण अनुकूल अभ्यासों के लिए सीएनएस ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top