skip to Main Content

ISIS ने भारत में अपनी नई शाखा ‘विलायाह ऑफ हिंद’ खोलने का किया दावा

खूंखार आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने हाल ही में भारत में अपनी नयी शाखा स्थापित किये जाने का दावा किया है। आईएसआईएस की समाचार एजेंसी ‘अमाक’ के मुताबिक़, नई शाखा का अरबी नाम ‘विलायाह ऑफ हिंद’ (भारतीय प्रांत) रखा गया है।

ग़ौरतलब है कि आईएस की ओर से अपनी तरह की यह पहली घोषणा है। जोकि मई 2019 में आईएस से जुड़े एक आतंकवादी की मौत के बाद यह दावा सामने आया है। हालांकि जम्मू-कश्मीर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा इस दावे को ख़ारिज किया गया है। संभवतः यह आतंकी इश्फाक अहमद सोफी था, जिसे शोपियां में एक एनकाउंटर के दौरान मारा गया था।

भारतीय सुरक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक़, कश्मीर में इस्लामिक स्टेट के द्वारा इस भारतीय ‘प्रांत’ की स्थापना का वास्तविकता से कोई विशेष सम्बन्ध नहीं है, फिर भी इस कुख्यात आतंकी समूह के खतरे को कम नहीं आंका जा सकता है। हाल ही में इस्लामिक स्टेट को इराक और सीरिया में काफी क्षति का सामना करना पड़ा है।

विदित हो कि हाल ही में श्रीलंका में हुए धमाकों की ज़िम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी। इन धमाकों में 253 लोगों की मृत्यु हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top