skip to Main Content

केजरीवाल ने तीसरी बार जीता दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly Election) चुनाव

Kejriwal won Delhi assembly Election
Kejriwal won Delhi assembly Election

11 फरवरी, 2020 को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election Results 2020) के परिणाम आज घोषित हुए। राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party-AAP) तीसरी बार दिल्ली का दिल जीतने में कामयाब हुई है। इन चुनावों में आम आदमी पार्टी ने कुल 70 में से 62 सीटों पर क़ब्ज़ा जमाया जबकि 8 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की. 70 सीटों में कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं आई।

राजधानी में आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रही है. इस चुनाव में जहां AAP ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की, वहीं भारतीय जनता पार्टी को 8 सीटें मिलीं।

इसे भी पढ़ें : शैक्षणिक संस्थाओं में हाशिये पर मुस्लिम युवा (Muslim Youth): NSSO

आम आदमी पार्टी (AAP) के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने मिलकर जीत का ज़ोरदार जश्न मनाया और अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की। जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने समर्थकों और दिल्लीवासियों को शुक्रिया कहा तो वहीं, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख सुभाष चोपड़ा ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया।

दिल्ली के लोगों ने भी जमकर मतदान किया और अपनी पार्टी की जीत का जश्न मनाया।

मुख्य बिंदु:

  • ग़ौरतलब है कि दिल्ली में 08 फरवरी 2020 को कुल 70 सीटों के लिए मतदान हुआ था।
  • इन 70 सीटों के लिए क़रीब 672 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आज़माई।
  • दिल्ली में इस बार क़रीब 60 फीसदी मतदान हुआ।
  • इस चुनाव में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला था।
  • आम आदमी पार्टी को 2015 के मुकाबले इस बार 5 सीटों का नुकसान हुआ, वहीं भारतीय जनता पार्टी को इतनी सीटों का फायदा हुआ।
  • दिल्ली चुनाव नतीजों में कई ऐसी सीट रहीं जिनमें तकरीबन 1,000 वोट के अंतर से ही जीत हासिल हुई वहीं कुछ ऐसी सीट रहीं जिनमें उम्मीदवार को रिकॉर्ड तोड़ वोट मिले।
  • दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया। कांग्रेस के 63 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। जबकि पार्टी के तीन उम्मीदवार- गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली, बादली से देवेंद्र यादव और कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त- ही अपनी जमानत बचा पाए।
  • विदित हो कि किसी उम्मीदवार को निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए कुल वैध मतों का छठा भाग नहीं मिलता है, तो उसकी जमानत जब्त हो जाती है।

2020 विधानसभा चुनाव का मत प्रतिशत

आम आदमी पार्टी को दिल्ली चुनाव में करीब 54 प्रतिशत मत हासिल हुए, जबकि BJP को 38.51 फीसदी वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस ने चुनाव में सबसे खराब प्रदर्शन किया है और उसका मत प्रतिशत गिरकर चार फीसदी पर आ गया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, ‘आप’ को दिल्ली विधानसभा चुनाव में 53.6 प्रतिशत वोट मिले हैं। कांग्रेस को 2020 में मात्र 4.27 प्रतिशत वोट मिले हैं. दिल्ली में इस बार 0.46 प्रतिशत लोगों ने नोटा को वोट दिया।

इसे भी पढ़ें : 4 New Products get GI Tag

2015 विधानसभा चुनाव का मत प्रतिशत

पार्टी को 2015 के विधानसभा चुनाव में 54.34 फीसदी मत मिले थे. भाजपा को इस बार राष्ट्रीय राजधानी में 38.5 फीसदी वोट मिले हैं, जो पिछली बार (2015) की तुलना में छह फीसदी ज़्यादा हैं। वहीं, कांग्रेस का मत प्रतिशत 2015 में 9.65 फीसदी था।

‘दिल्ली वालों, आई लव यू’
राष्ट्रीय राजधानी में ‘आप’ मुख्यालय में जश्न में डूबे समर्थकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली वालों आपने गजब कर दिया। आई लव यू.’ नई दिल्ली सीट से जीतने वाले केजरीवाल ने कहा, ‘यह उन सभी और हर परिवार की जीत है, जिन्होंने मुझे अपना बेटा माना और इतना बड़ा जनादेश दिया। आज दिल्ली वालों ने एक नई राजनीति को जन्म दिया काम की राजनीति।’ बाद में, केजरीवाल अपने परिवार और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ कनॉट प्लेस के पास प्रसिद्ध हनुमान मंदिर गए।

चुनाव आयोग (Election Commission)
चुनाव आयोग (Election Commission) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कुल मतदाताओं की संख्या 1,46,92,136 है। राष्ट्रीय राजधानी में महिला मतदाताओं की तादाद 66,35,635 है, जबकि यहां कुल 80,55,686 पुरुष मतदाता हैं। दिल्ली में 815 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं, जबकि अप्रवासी भारतीय (NRI) मतदाताओं की संख्या 489 है। राष्ट्रीय राजधानी में सर्विस वोटरों (Service Voters) की कुल संख्या 11,556 है, जिनमें से 9,820 पुरुष मतदाता हैं। इसके अलावा दिल्ली में 55,823 मतदाता दिव्यांग श्रेणी के भी हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top