26 मार्च को होने वाला राज्यसभा चुनाव, ECI ने टाला

24 मार्च, 2020 को हुई बैठक के बाद चुनाव आयोग (Election Commission of India – ECI) ने राज्यसभा चुनाव मतदान को टालने का निर्णय लिया। EC द्वारा यह फैसला कोरोना वायरस Corona Virus (COVID-19) की गंभीरता को देखते हुए लिया गया है। विदित हो कि राज्यसभा की 55 सीटों के लिए 26 मार्च, 2020 को चुनाव होने थे।
इसे भी पढ़ें : टोक्यो ओलंपिक-2020 एक वर्ष के लिए स्थगित होंगे: IOC सदस्य
इस मामले में भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) का कहना है कि अभी हालात ठीक नहीं हैं। यदि ऐसे में चुनाव होता है तो मतदान एजेंट से लेकर मतदाताओं तक सभी का जमावड़ा लगेगा, जो कि ठीक नहीं होगा।
आयोग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन सीटों पर मतदान के लिए नई तारीख़ों की घोषणा बाद में की जाएगी। आयोग ने बताया कि उसके द्वारा यह फैसला जनप्रतिनिधित्व अधिकार अधिनियम, 1951 की धारा 153 के तहत लिया गया है।
बता दें कि Corona Virus की वजह से अभी किसी भी जगह लोगों के इकट्ठा होने पर पाबन्दी लगी हुई है और देश के अधिकतर राज्यों में lockdown की स्थिति बनी हुई है।
Read this : Bollywood Singer Kanika Kapoor tested Coronavirus positive
Read Also : Coronavirus Lockdown : PM Modi urges people to save themselves
Read : PM Modi Urges ‘Janata Curfew’ On March 22, 2020
Read : Coronavirus claims its 3rd death in IndiaImportant : What is COVID-19