अंतरिक्ष स्टेशन के लिए NASA करेगा पहला SpaceX रॉकेट लॉन्च
हाल ही में नासा (National Aeronautics and Space Administration – NASA) ने घोषणा की है कि वह अगले महीने यानी 27 मई को अंतरिक्ष स्टेशन International Space Station (ISS) के लिए स्पेस-एक्स (SpaceX ) रॉकेट लॉन्च करेगा। नासा के प्रमुख जिम ब्राइडेनस्टाइन (Jim Bridenstine) ने एक ट्वीट के ज़रिये लॉन्च की घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि 27 मई, 2020 को नासा एक बार फिर अमेरिकी धरती से अमेरिकी रॉकेट के ज़रिये अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजेगा।
नासा के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के बावजूद वह मई में ही इस अभियान को पूरा करेगा।
इसे भी पढ़ें : गोवा बना देश का पहला COVID-19 मुक्त राज्य (COVID-19 Free State)
इसे भी पढ़ें : COVID-19 : भारत में लॉकडाउन के लिए बनाए गए 3 Zone
स्पेस-एक्स (SpaceX ) रॉकेट के मुख्य बिंदु
- स्पेस-एक्स रॉकेट अमेरिका द्वारा एक दशक में पहली बार भेजा जाने वाला अंतरिक्ष यान होगा।
- इस रॉकेट में दो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री बॉब बेहकन (Bob Behnken) और डगलस जी. हर्ले (Douglas G. Hurley) होंगे। ये दोनों फाल्कन 9 रॉकेट से आईएसएस के लिए उड़ान भरेंगे।
- ग़ौरतलब है कि बेहकन और हर्ले दोनों को ही वर्ष 2000 में नासा द्वारा एस्ट्रोनॉट के तौर पर चुना गया था। दोनों ही एस्ट्रोनॉट अब तक दो अंतरिक्ष उड़ानों पर जा चुके हैं।
- नासा के मुताबिक़, अंतरिक्ष यात्री 27 मई को शाम 4 बजकर 32 मिनट (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात्रि 8 बजकर 32 मिनट) पर फ्लोरिडा स्थित केनेडी अंतरिक्ष केंद्र में ऐतिहासिक लॉन्च पैड 39A से उड़ान भरेंगे।
- अपोलो और अंतरिक्ष शटल अभियानों के लिए भी लॉन्च पैड 39A का इस्तेमाल किया जा चुका है।
विदित हो कि जुलाई 2011 से अमेरिका अपने अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस में भेजने के लिए रूसी सोयुज रॉकेटों पर भरोसा कर रहा है। इसीलिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने मई में इस मिशन का लक्ष्य बनाया था।
इसे भी पढ़ें : अप्रैल 2020 की हिंदी मासिक करेंट अफेयर्स
Also Read : Update on upcoming FIFA World Cup qualifiers in Asia